प्रलोभन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रलोभन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. लोभ दिखाना । लालच दिखाना । किसी को किसी ओर प्रवृत्त करने के लिये उसे लाभ की आशा देने का काम । जैसे,—तुम उसके प्रलोभन में मत आना ।

२. वह वस्तु जिससे लालच उत्पन्न हो । ललचानेवाली वस्तु (को॰) ।