प्रवेशक संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. प्रवेश करनेवाला । २. नाटक के अभिनय में वह स्थल जहाँ कोई पात्र दो अंकों के बीच की घटना का (जो दिखाई न गई हो) परिचय अपने वार्तालाप द्वारा देता है ।