सामग्री पर जाएँ

प्रशान्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रशांत ^१ वि॰ [सं॰ प्रशान्त]

१. चंचलतारहित । स्थिर ।

२. शांत । निश्चल वृत्तिवाला ।

३. मृत । मरा हुआ (को॰) ।

४. वशीकृत वश में लाया हुआ । सधाया हुआ (को॰) । यौ॰—प्रशांतकाम = जिसकी कामनाएँ पूरी हो गई हों । संतुष्ट । प्रशांतचित्त = जिसका चित्त शांत हो । शांतचित्त । प्रशांतचेष्ट = जिसने प्रयत्न करना छोड़ दिया हो । जिसकी चेष्टा शांत हो गई हो । प्रशातबाध = जिसकी सब बाधाएँ दूर हो गई हों ।

प्रशांत ^२ संज्ञा पुं॰ एक महासागर जो एशिया के पूर्व एशिया और अमरीका के बीच में है । (आधुनिक भूगोल) ।