प्रसाधक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रसाधक ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ प्रसाधिका]

१. भूषक । अलंकृत करनेवाला ।

२. संपादक । निर्वाह करनेवाला । संपादन करनेवाला ।

३. राजाओं को वस्त्र आभूषणादि पहनानेवाला ।

प्रसाधक ^२ संज्ञा पुं॰ वह सेवक जो राजा या स्वामी को वस्त्रा- भूषणादि पहनाने के कार्य पर नियुक्त हो [को॰] ।