प्रसूत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]प्रसूत ^१ वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ प्रसूता]
१. उत्पन्न । संजात । पैदा ।
२. प्रसव किया हुआ । पैदा किया हुआ (को॰) ।
३. उत्पादक ।
प्रसूत ^२ संज्ञा पुं॰
१. कुसुम । फूल ।
२. चाक्षुष मन्वंतर के देबगण का नाम ।
३. एक रोग का नाम जो स्त्रियों को प्रसव के पीछे होता है । इसमें प्रसूता को ज्वर होता है और दस्त आते हैं ।
प्रसूत † ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रस्वेद] एक रोग का नाम जिसमें रोगी के हाथ और पैर से पसीना छूटा करता है ।