सामग्री पर जाएँ

प्रसूति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रसूति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. प्रसव । जनन ।

२. उद्भव । उ॰— तुलसी सूधो सकल विधि रघुबर प्रेम प्रसूति ।—तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ९७ ।

३. कारण । प्रकृति ।

४. उत्पत्तिस्थान ।

५. संतति । अपत्य ।

६. जिस स्त्री ने प्रसव किया हो । प्रसूता ।

७. दक्ष प्रजापति की स्त्री का नाम जिनसे सती का जन्म हुआ था । यौ॰—प्रसूतिगृह । प्रसूतिज । प्रसूतिज्वर । प्रसूतिवायु ।