प्रस्ताव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]प्रस्ताव संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. अवसर ।
२. प्रसंग । छिड़ी हुई बात ।
३. प्रकरण । विषय ।
४. अवसर पर कही हुई बात । जिक्र । चर्चा । उ॰—जीवन नाटक का अंत कठिन है मेरा, प्रस्ताव मात्रा में जहाँ अधैर्य अँधेरा ।—साकेत, पृ॰ २३५ ।
५. सभा या समाज में उठाई हुई बात । सभा के सामने उपस्थित मंतव्य (आधुनिक) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पास करना ।—होना ।—पारित करना ।—पारित होना ।
६. प्रकृष्ट स्तवन (को॰) ।
७. कथा या विषय के पूर्व का वक्तव्य प्राक्कथन । भूमिका । विषयपरिचय ।
८. सामवेद का एक अंश जो प्रस्तोता नामक ऋत्विक् द्वारा प्रथम गाया जाता है ।