सामग्री पर जाएँ

प्रस्तुत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रस्तुत ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसकी स्तुति या प्रशंसा की गई हो ।

२. जो कहा गया हो । उक्त । कथित ।

३. जिसकी चर्चा छेड़ी गई हो । जिसकी बात उठाई गई हो । प्रसंगप्राप्त । प्रासंगिक । उ॰—पर मै उन्हें प्रस्तुत विषय मानता हूँ; जिनपर अप्रस्तुत विषयों का उत्प्रेक्षा आदि द्वारा आरोप हो सकता है ।— रस॰ पृ॰ ११२ ।

४. प्रतिपन्न । प्राप्त । उपस्थित । सामने आया हुआ । जो सामने हो ।

५. उद्यत । तैयार ।

६. निष्पन्न । जो किया गया हो । संपादित ।

७. उपयुक्त ।

प्रस्तुत ^१ संज्ञा पुं॰

१. विचाराधीन प्रसंग । वह विषय जो विचारा- धीन हो ।

२. उपमेय [को॰] ।

प्रस्तुत वि॰ [सं॰] झड़ा हुआ । गिरा हुआ ।