प्रह्लाद
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]प्रह्लाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. दे॰ 'प्रह्लाद' ।
२. एक नाग का नाम ।
प्रह्लाद संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. आमोद । आनंद ।
२. एक दैत्य जो राजा हिरण्यकशिपु का पुत्र था । विशेष—यह बचपन ही से बड़ा भगवदभक्त था । हिरण्य- कशिपु ने प्रह्लाद को ईश्वर की भक्ति से विचलित करने के लिये अनेक प्रयत्न किए और बहुत कष्ट पहुँचाया पर वह विचलित न हुआ । अंत में भगवान ने नरसिंह रूप धारण कर प्रह्लाद की रक्षा की औ र हिरण्यकशिपु को मारा डाला । प्रह्लाद का पुत्र विरोचन और पौत्र बलि था ।
३. एक देश का नाम ।
४. एक नाग का नाम ।
५. ध्वनि । आवाज (को॰) ।
६. चावल की एक जाति ।