प्राइवेट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्राइवेट ^१ वि॰ [अं॰] जिसका संबंध केवल किसी व्यक्ति से हो । निज का । व्यक्तिगत । जैसे,—यह सम्मेलन का नहीं बल्कि मेरा प्राइवेट काम है ।

२. जो सार्वजनिक न हो, बल्कि निज के संबंध का हो । जैसे, प्राइवेट जीवन, प्राइवेट सभा ।

३. जो सर्वसाधारण से छिपाकर रखा जाय । गुप्त । जैसे,—मै आज आपसे एक बहुत प्राइवेट बात करना चाहता हूँ ।

प्राइवेट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰] पलटन का सिपाही । सैनिक । जैसे, प्राइवेट जेम्स ।

प्राइवेट सेक्रेटेरी संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह कर्मचारी या लेखक जो किसी की निज की चिट्ठी पत्री आदि लिखने के लिये नियुक्त हो । किसी बड़े अदमी का निज का मंत्री या सहायक । खास नवीस । खास कलम ।