प्राजापत्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्राजापत्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. प्रजापति संबंधी ।

२. प्रजापति से उत्पन्न ।

३. प्रजापति निमित्तक ।

प्राजापत्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. आठ प्रकार के विवाहों में चौथा । विशेष—इस विवाह में कन्या का पिता वर और कन्या एकत्र कर उनसे यह प्रतिज्ञा कराता है कि हम दोनों मिलकर गार्हस्थ दर्म का पालन करेंगे; और फिर दोनों की पूजा करके वर को अलंकारयुक्त कन्या का दान करता है । ऐसे विवाह को काम भी कहते हैं ।

२. एक व्रत का नाम जो बारह दिन का होता है । विशेष—इस व्रत में पहले तीन दिन तक सायंकाल २२ ग्रास, फिर तीन दिन तक प्रातः काल २६ ग्रास, फिर तीन दिन तक अपाचित अन्न २४ ग्रास खाकर अंत के तीन दिन उपवास करना पड़ता है । धर्मशास्त्रों में इस व्रत का विधान प्रायश्चित्त में किया गया है ।

३. रोहिणी नक्षत्र ।

४. यज्ञ ।

५. प्रयाग का नाम ।

६. विष्णु का नाम (को॰) ।

७. पितृलोक ।