सामग्री पर जाएँ

प्राप्ति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्राप्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. उपलब्धि । प्रापण । मिलना ।

२. पहुँच ।

३. अधिगम । अर्जन ।

४. उदय ।

५. अणिमादि आठ प्रकार के ऐश्वर्यों में से एक जिससे वांछित पदार्थ मिलता है अथवा सब इच्छाएँ पूर्ण हो जाती हैं ।

६. फलित ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा का ग्यारहवाँ स्थान, जिस लाभ भी कहते हैं ।

७. भाग्य ।

८. व्याप्ति । प्रवेश । प्रवृत्ति ।

९. जरासंध की एक पुत्री का नाम जो कंस से ब्याही थी ।

१०. काम की पत्नी का नाम ।

११. आय । आमदनी ।

१२. मेल । संगति ।

१३. लाभ । फायदा ।

१४. समिति । संघ ।

१५. नाटक का सुखद उपसंहार । फलागम ।