सामग्री पर जाएँ

प्राय

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्राय वि॰ [सं॰] जिस तक पहुँचा जा सके । प्राप्य [को॰] ।

प्राय ^१ वि॰ [सं॰]

१. लगभग । जैसे, प्रायद्वीप ।

२. समान । तुल्य जैसे,— मृतप्राय ।

३. पूर्ण ।

प्राय ^२ संज्ञा पुं॰

१. अनशनादि तप जिससे मनुष्य शक्तिहीन होकर मृतक के तुल्य हो जाता या मर जाता है ।

२. मृत्यु । जैसे, प्रायगत ।

३. अवस्था । उम्र ।

४. अधिकता । बाहुल्य (को॰) ।