प्रारब्ध

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रारब्ध ^१ वि॰ [सं॰] आरंभ किया हुआ ।

प्रारब्ध ^२ संज्ञा पुं॰

१. तीन प्रकार के कर्मो में से वह जिसका फलभोग आरंभ हो चुका हो ।

२. भाग्य । किसमत । जैसे,—जो प्रारब्ध में होगा वही मिलेगा ।

३. वह कार्य आदि जो आरंभ कर दिया गया ही ।