प्रार्थित
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]प्रार्थित ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो माँग गया हो । याचित ।
२. जिसपर आक्रमण किया गया हो । आक्रांत (को॰) ।
३. जो मार दिया गया हो । जिसकी हिंसा कर दी गई हो (को॰) ।
४. जिसे आघात पहुँचाया गया हो (को॰) ।
५. जिसकी इच्छा की गई हो । आकांक्षित (को॰) ।
प्रार्थित ^२ संज्ञा पुं॰ इच्छा [को॰] ।