प्रालेय

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्रालेय संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. हिम । तुषार । उ॰—व्यस्त बरसने लगा अश्रुमय यह प्रालेय हलाहल नीर ।—कामायनी, पृ॰ १३ ।

२. बर्फ ।

३. भूगर्भशास्त्रानुसार वह समय जब अत्यंत हिम पड़ने के कारण उत्तरीय ध्रुव पर सब पदार्थ नष्ट हो गए और वहाँ शीत की इतनी अधिकता हो गई कि अब कोई जंतु या वनस्पति वहां नहीं रह सकती । यौ॰— प्रालेयकर = हिमकर । चंद्रमा । प्रालेयपर्वत, प्रालेय- भूधर = हिमालय । प्रालेयरश्मि । प्रालेयशैल ।