प्रासंगिक

विक्षनरी से

2. मृत्यु दंड खत्म करने से आपराधिक मनोवृत्ति के लोग निर्भय तो नहीं हो जाएंगे? . निर्भय तो अभी हैं फिर तो उच्छक्ख्रल हो जायेंगे ! . 3. क्या मृत्यु दंड मानवता के विरुद्ध है? . जी नहीं मानवता के विरुद्ध कार्य करने वाले पाशविक एवं राक्षसी प्रवृत्ति के लोंगों पर अंकुश लगाने कातिरछे अक्षर मानवता के हित में एक मानवीय प्रयास मात्र है मृत्यु दंड ! . 4. यदि मृत्यु दंड समाप्त कर दिया जाए तो अपराध पर कैसे नियंत्रण होगा? . जैसे चम्बल क्षेत्र में हो रहा है वैसे ही सब जगह नियंत्रण के प्रयास बढ़ जायेंगे !

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

प्रासंगिक ^१ वि॰ [सं॰ प्रासङ्गिक]

१. प्रंसग संबंधी । प्रसंग का ।

२. प्रंसग द्वारा प्राप्त । प्रसंगागत ।