सामग्री पर जाएँ

प्रिंस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रिंस संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. राजा । नरेश ।

२. युवराज । राज- कुमार । शाहजादा ।

३. राजपरिवार का कोई व्यक्ति ।

४. सरदार । सामंत ।

प्रिंस आफ वेल्स संज्ञा पुं॰ [अं॰] इंगलैड के राजा के ज्येष्ठ पुत्र की पदवी । इंगलैड का युवराज ।