सामग्री पर जाएँ

प्रियतम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्रियतम ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ प्रियतमा] सबसे अधिक प्यारा । प्राणों से भी बढ़कर प्रिय ।

प्रियतम ^२ संज्ञा पुं॰

१. स्वामी । पति ।

२. प्यारा । अत्यंत प्रिय व्यक्ति ।

३. मोरशिखा नाम का वृक्ष ।