सामग्री पर जाएँ

प्रेषित

विक्षनरी से

क्रिया

कुछ एक स्थान से दूसरे स्थान भेजना प्रेषित कहलाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

प्रेषित ^१ वि॰ [सं॰]

१. प्रेरित । प्रेरणा किया हुआ ।

२. भेजा हुआ । रवाना किया हुआ ।

३. निर्वासित (को॰) ।

प्रेषित ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] संगीत में स्वरसाधन की एक प्रणाली जो इस प्रकार है—सारे, रेग, गम, मप, पध, धनि, निसा । सानि, निध, धप, पम, मग, गरे, रेसा ।