सामग्री पर जाएँ

प्लावन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्लावन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाढ़ । सैलाब । जैसे जलप्लावन । उ॰— नीचे प्लावन की प्रलय धार, ध्वनि हर हर ।—तुलसी॰, पृ॰ ४ ।

२. खूब अच्छी तरह धोना । बोर ।

३. किसी चीज को ऊपर फेंकना ।

४. जल का उमड़कर बहना (को॰) ।

५. तैरना ।

६. विस्तार । दीर्घ करना । जैसे, स्वरों का ।