सामग्री पर जाएँ

प्लास्टर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्लास्टर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. डाक्टरी के अनुसार वह ओषधि जो शरीर के किसी रुग्ण अंग पर उसे अच्छा करने के लिये लगाई जाय । औषधलेप । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।—चढ़ाना ।

२. ईंटों आदि की दीवारों पर लगाने कि लिये सुर्खी चूने आदि का गाढ़ा लेप । पलस्तर ।

प्लास्टर आफ पेरिस संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का अँगरेजी मसाला जो बहुत ठोस और कड़ा होता है और जो धातु, चीनी, पत्थर और शीशे आदि के पदार्थों को जोड़ने और मूर्तियाँ आदि बनाने के काम में आता है । विशेष—जिस अवस्था में जोड़ने या छेद आदि बंद करने में और मसाले काम नहीं आते उस अवस्था में यह बहुत उपयोगी होता है । ज्योंही यह जल में मिलाकर कहीं लगाया जाता है त्योंही वह दृढ़तापूर्वक बैठ जाता और फैलकर संधियों आदि को भरने लगता है । प्लैस्टर डी पेरिस ।