प्लुति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्लुति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. उछल कूद की चाल ।

२. जल आदि का उमड़कर बहना (को॰) ।

३. फैल जाना । फैलना ।

४. घोड़े की एक चाल जिसे पोई कहते हैं ।

५. वह वर्ण जो तीन मात्राओं से बोला गया हो ।