सामग्री पर जाएँ

प्लेग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्लेग संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. भयंकर और संक्रामक रोग जिसक े फैलने पर बहुत अधिक लोग मरते हैं । ताऊन ।

२. एक संक्रामक रोग जो प्रायः जाड़े में फैलता है । विशेष—इसमें रोगी को बहुत तेज ज्वर आता है और जाँघ या बगल में गिलटी निकल आती है । यह रोग प्राय:३-४ दिन में ही रोगी के प्राण ले लेता है और कभी कभी इसके १०० में से ९०-९५ तक रोगी मर जाते हैं । कहते हैं, छठी शताब्दी में यह रोग पहले पहल लेवांट से युरोप में गया था और वहीं से अनेक देशों में फैला । इधर सन् १९०० से भारत में इसका विशेष प्रकोप था पर अब कम हो गया है ।