सामग्री पर जाएँ

प्लैन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

प्लैन संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. किसी बननेवाली इमारत का रेखा- चित्र या नक्शा । ढाँचा । खाका । जैसे,—मकान का प्लैन म्युनिसिपैलिटी में दाखिल कर दिया है । मंजूरी मिलते ही काम में हाथ लग जायगा ।

२. किसी काम को करने का विचार या आयोजन । बंदिश । मनसूबा । तजवीज । योजना । स्कीम ।जैसे,—तुमने यहाँ आकार मेरा सारा प्लैन बिगाड़ दिया ।