सामग्री पर जाएँ

फटकाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फटकाना † ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ फटकना]

१. अलग करना ।

२. फेंकना । उ॰—(क) आपुन चढ़े कदम पर धाई ।....जाइ कहौ मैया के आगैं लेहु सबै मिलि मोहि बँधाई । मौकौं जुरि मारन जब आई तब दीन्ही गेंड़ रि फटकाई ।—सूर॰, १० । १४१८ । (ख) काहू की गगरी ढरकावै । काहू की इँडुरी फटकावै ।—सूर, १० । १३९९ ।

फटकाना † ^२ क्रि॰ स॰ [हिं॰ फटकना का प्रेरणार्थक रूप] फटकने का काम दूसरे से कराना ।