फट्ठा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फटना] [स्त्री॰ फट्ठी] चीरी हुई बाँस की छड़ । बाँस को बीच से फाड़ या चीरकर बनाया हुआ लट्ठा । फलटा ।
फट्ठा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पट] टाट । मुहा॰—फट्ठा लौटना या उलटना=दिवाल निकलना । टाठ उलटना ।