फड़नवीस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]फड़नवीस संज्ञा पुं॰ [फा॰ फर्दनवीस] मराठों के राजत्वकाल का एक राजपद । विशेष—पहले यह पद केवल उन्हीं लोगों का माना जाता था जो राजसभा में रहकर साधारण लेखकों का काम करते थे । पर पीछे यह पद उन लोगों का माना जाने लगा जो दीवानी या माल विभाग के प्रधान कर्मचारी होते थे । ये लोग लगान वसूल करनेवाला का हिसाब जाँचा और लिया करते थे । बड़े बड़े इनाम या जागीरें देने की व्यवस्था भी ये ही लोग किया करते थे ।