फतूही

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फतूही संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ फुतूही]

१. एक प्रकार की पहनने की कुरती जो कमर तक होती है और जिसके सामने बटन या घुंडी लगाई जाती है । इसमें आस्तीन नहीं होती । सदरी । उ॰—फतूही को वेस्ट कोट पुकारती ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २५९ ।

२. बहँकटी । सलूका ।

३. विजय या लूट का धन । लड़ाई या लूट में मिला हुआ माल । क्रि॰ प्र॰—मारना ।