फनियाला ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ देश॰] गज डेढ़ गज लंबी करघे की एक लकड़ी जिसपर तानी लपेटी जाती है और जिसके दोनों सिरों पर दो चूले और चार छेद होते हैं । लपेटन । तूर ।
फनियाला ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फन + इयाला (प्रत्य॰)] साँप ।