सामग्री पर जाएँ

फन्नी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फन्नी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ फण]

१. लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जो किसी ढीली चीज की जड़ में उसे कसने या दृढ़ करने के लिये ठोंका जाता है । पच्चर ।

२. कंघी की तरह का जुलाहों का एक औजार जो बाँस की तीलियों का बना हुआ होता है और जिससे दबाकर बुना हुआ बाना ठीक किया जाता है ।

फन्नी ^२ वि॰ [अ॰ फन्नी] फन संबंधी । कला संबंधी [को॰] ।