सामग्री पर जाएँ

फरका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फरका ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ फलक]

१. छप्पर जो अलग छाकर बडेर पर चढ़ाया जाता है । उ॰—ताको पूत कहावत हौ जो चोरी करत उघारत फरको । सूर श्याम कितनो तुम खैहो दधि माखन मेरे जहँ तहँ ढरको ।

२. बँडेर के एक ओर की छाजन । पल्ला ।

३. आवरण । रोक । आच्छादन । उ॰—सुंदर जो बिभचारिणी, फरका दीयौ डारि । लाज सरम वाके नहीं, डोलै घर घर बारि ।—सुंदर ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६९२ ।

४. टट्टर जो द्वार पर लगाया जाता है ।

फरका ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ फिरका] दे॰ 'फिर्का' ।