सामग्री पर जाएँ

फरफंद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फरफंद संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फर अनु॰, फंद (=फंदा, जाल)]

१. दाँव पेंच । छल कपट । माया । उ॰—(क) उनको नहिं दोस परोस तज्यो कहि को फरफंद परायौ परै ।—बेनी (शब्द॰) । (ख) चल दूर हो, दुष्ट कहीं का, मै तुझे और तेरे फरफंदों को भली भाँति जानता हूँ ।—अयोध्यासिंह (शब्द॰) । (ग) छाँड सब दीन फरफंदा, भए अव साध के बंदा ।—तुरसी॰ श॰, पृ॰ ५९ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रचना ।

२. नखरा । चोचला । क्रि॰ प्र॰—करना ।—खेलना ।—दिखाना ।