फरमाइश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फरमाइश संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ फरमाइश] आज्ञा, विशेषतः वह आज्ञा जो कोई चीज लाने या बनाने आदि के लिये दी जाय । जैसे,—(क) यह आलमारी फरमाइश देकर बनावाई गई है । (ख) उन्होंने मुझसे कुछ किताबों की फरमाइश की थी । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—पूरी करना ।