सामग्री पर जाएँ

फरार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फरार ^१ वि॰ [अ॰ फरार] भागा हुआ । जो भाग गया हो । जैसे, फरार कैदी ।

फरार ^२ संज्ञा पुं॰ भागना । पलायन ।

फरार ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फैलाव] दे॰ 'फराल' ।

फरार ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फरहार] दे॰ फलाहार' ।