फर्राटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फर्राटा संज्ञा पुं॰ [अनु॰]

१. वेग । तेजी । शीघ्रता । जैसे, फर्राटे से सबक सुनाना । उ॰— फर्राटे से तर्जुमा करते चले जाइए ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३१ । मुहा॰— फर्राटा मारना वा भरना = वेग से दौड़ना । तेजी से दौड़ना ।

२. दे॰ 'खर्राटा' ।