सामग्री पर जाएँ

फर्शी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फर्शी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ फर्शी] एक प्रकार का बड़ा हुक्का जिसमें तमाकू पीने के लिये बड़ी लचीली नली लगी होती है ।

फर्शी ^२ वि॰ फर्श संबंधी । फर्श का । यौ॰— फर्शी झाड़ = वह झाड़ जिसे फर्श पर रोशन किया जाय । फर्शी सलाम = बहुत झुककर या फर्श तक झुककर किया जानेवाला सलाम । फर्शी हुक्का = फरशी । फर्शी ।