फलका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]फलका ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ फलक] नाव या जहाज की पाटन में वह दरवाजा जिसमें से होकर नीचे से लोग ऊपर जाते और ऊपर से नीचे उतरते हैं । (लश॰) ।
फलका ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्फोटक, प्रा॰ फोड़ओ, हिं॰ फोला] फफोला । छाला । झलका । उ॰— कोमल बदन परे बहु फलके । कमल दलन पर जनु कन जल के ।—पद्माकर (शब्द॰) ।
फलका ‡ ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फूलना, फुलका] दे॰ 'फुलका' । उ॰— षाटो बीच फनका मांस बाटी दाल न्यारी ।—शिखर॰, पृ॰ ५२ ।
फलका वन संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक कल्पित वन का नाम जिसके संबंध में यह प्रसिद्ध है कि वह सरस्वती को बहुत प्रिय है ।