फलकी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]फलकी ^१ वि॰ [सं॰ फलकिन्]
१. फलक द्वारा निर्मित । काष्ठ के तख्ते का बना हुआ ।
२. झाल से सज्जित [को॰] ।
फलकी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. एक प्रकार की मछली जिसे चीतल कहते हैं । इसे फली और फल्लकी भी कहते हैं ।
२. चंदन (को॰) ।
३. काठ की चौकी (को॰) ।
फलकी वन संज्ञा पुं॰ [सं॰] महाभारत के अनुसार एक वन का नाम जो किसी समय तीर्थ माना जाता था ।