सामग्री पर जाएँ

फलद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फलद ^१ वि॰ [सं॰] फल देनेवाला । जो फल दे । उ॰— चूक समै न बिचारि तू, बादि करै अपसोस । अपने करम फलद चितै, हरि को देइ न दोस ।— स॰ सप्तक, पृ॰ २५८ ।

फलद ^२ संज्ञा पुं॰ वृक्ष । पेड़ ।