फलागम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फलागम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. फल आना । फल लगना ।

२. फल आने का काल । फल आने की ऋतु या मौसम ।

३. शरद ऋतु ।

४. नाटक में फलार्थी व्यक्ति द्वारा आरब्ध कार्य की पाँचवीं अवस्था जिसमें आरंभ किए कार्य का फल प्राप्त होना दिखाया जाय । जैसे रत्नावली नाटिका में चक्रवर्तित्व के साथ रत्नावली का लाभ । विशेष—अन्य चार अवस्थाएँ क्रमशः आरंभ, यत्न, प्रात्याशा और नियताप्ति हैं ।