फलातूँ † संज्ञा पुं॰ [यूनानी प्लातोन, फा़॰ अफ़लातून, फ़लातून] यूनान का एक प्रसिद्ध विद्वान् और दार्शनिक जो अरस्तू का गुरु और सुकरात का शिष्य था । अफलातून । उ॰—मेढ़क एक बोलता था ज्यों सुकरात, फलातूँ ,सा दूसरा सुनता बात । — कुकुर॰, पृ॰ ४० ।