सामग्री पर जाएँ

फलित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फलित ^१ वि॰ [सं॰]

१. फला हुआ ।

२. संपन्न । पूर्ण । यौ॰—फलित ज्योतिष = ज्योतिष का वह अंग जिसमें ग्रहों के योग से शुभाशुभ फल का निरुपण किया जाता है । विशेष— दे॰ 'ज्योतिष' ।

फलित ^२ संज्ञा पुं॰

१. वृक्ष । पेड़ ।

२. पत्थरफूल । शैलेय । छरीला ।