सामग्री पर जाएँ

फसल

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फसल संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ फ़स्ल]

१. ऋतु । मौसम ।

२. समय । काल । जैसे, बोने की फसल, काटने की फसल ।

३. शस्य । खेत की उपज । अन्न । जैसे, खेत की फसल ।

४. वह अन्न की उपज जो वर्ष के प्रत्येक अयन में होती है । विशेष— अन्न के लिये वर्ष के दो अयन माने गए हैं, खरीफ और रवी । सावन से पूस तक में उत्पन्न होनेवाले अन्नों को खरीफ की फसल कहते हैं और माघ से आषाढ़ तक में उपजनेवाले को रबी की फसल ।