सामग्री पर जाएँ

फांट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फांट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ फाण्ट] थोड़े आयास द्वारा बननेवाला काढ़ा । औषधिचूर्ण को गर्म पानी में डालकर छानने से बना हुआ काढ़ा ।

२. मंथन से निकलनेवाले मक्खन के कण [को॰] ।

फांट ^२ वि॰ अनायास तैयार होनेवाला । आसानी से तैयार किया हुआ ।

३. आलसी । सुस्त [को॰] ।