सामग्री पर जाएँ

फाजिल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फाजिल वि॰ [अ॰ फाजिल]

१. अधिक । आवश्यकता से अधिक । जरुरत से ज्यादा । खर्च या काम से बचा हुआ । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।—निकलना ।—होना ।

२. विद्वान् । गुणी । उ॰—(क) सो है फाजिल संत महरमी पूरन ब्रह्म समावै ।—भीखा श॰, पृ॰ २५ । (ख) बहुत ह ी आला दर्जे के फाजिल और उस्ताद हैं ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ९० ।

फाजिल बाकी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ फाजिल बाकी] हिसाब की कमी या बेशी । हिसाब में का लेना देना । क्रि॰ प्र॰—निकलना ।

फाजिल बाकी ^२ वि॰ हिसाब में बाकी निकला हुआ । बचा हुआ । अवशिष्ट । जैसे,—तुम्हारे जिम्मे १००) फाजिल बाकी है ।