फायदा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फायदा संज्ञा पुं॰ [अ॰ फाइदह्, फायदह्]

१. लाभ । नफा । प्राप्ति । आय । जैसे,—इस रोजगार में बड़ा फायदा है ।

२. प्रयोजन- सिद्धि । मतलब पूरा होना । जैसे,—उससे पूछने से कुछ फायदा नहीं, वह न बतावेगा ।

३. अच्छा फल । अच्छा नतीजा । भला परिणाम । जैसे,—महात्माओं का उपदेश सुनने से बहुत फायदा होता है ।

४. उत्तम प्रभाव । अच्छा असर । बुरी से अच्छी दशा में लाने का गुण । जैसे,—इस दवा ने बहुत फायदा किया । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—फायदे का = फायदा पहुँचानेवाला । लाभदायक ।