सामग्री पर जाएँ

फिट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फिट ^१ अव्य॰ [अनु॰] धिक् । छी । थुड़ी (धिक्कारने का शब्द) । यौ॰—फिट फिट—धिक्कार है, धिक्कार । थुड़ी है । छी छी । लानत है ।

फिट ^३ संज्ञा पुं॰ मिरगी आदि रोगों का वह दौरा जिसमें आदमी बेहोश हो जाता है और उसके मुँह से झाग आदि निकलने लगती है । मुहा॰—फिट आना = मिरगी का दौरा होना । बेहोशी आना । फिट का रोग = मिरगी या मूर्छा का रोग ।


[[(( फिट ^२ वि॰ [अं॰ फिट]
[अंग्रेजी भाषा मे........

In English:-
१. उपयुक्त । ठीक ।

२. जिसके कल पुरजे आदि ठीक हों । जैसे,—यह मशीन बिलकुल फिट है । मुहा॰—फिट करना = मशीन के पुरजे आदि यथास्थान बैठाकर उसे चलने के योग्य बनाना ।

३. जो अपने स्थान पर ठीक बैठता हो । जैसे,—(क) यह कोट बिलकुल फिट है । (ख) यह आलमारी यहाँ बिलकुल फिट है ))]


फिट ^३ संज्ञा पुं॰ मिरगी आदि रोगों का वह दौरा जिसमें आदमी बेहोश हो जाता है और उसके मुँह से झाग आदि निकलने लगती है । मुहा॰—फिट आना = मिरगी का दौरा होना । बेहोशी आना । फिट का रोग = मिरगी या मूर्छा का रोग ।