सामग्री पर जाएँ

फितूर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फितूर संज्ञा पुं॰ [अ॰ फू़तूर] [वि॰ फितूरी]

१. न्यूनता । घाटा । कमी । क्रि॰ प्र॰—आना ।—पड़ना ।

२. विकार । विपर्यय । खराबी । क्रि॰ प्र॰—आना ।—उठना ।—पड़ना ।

३. झगड़ा । बखेड़ा । दंगा फसाद । उपद्रय । क्रि॰ प्र॰—उठना ।—करना ।—पड़ना ।—मचाना ।