फिरनी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ फ़िरनी] एक प्रकार का खाद्य पदार्थ ज ो चावलों को पीसकर और दूध में पकाकर तौयार किया जाता हैं । विशेष—इसका व्यवहार प्रायः पश्चिम में और विशेषतः मुसल- मानों में होता है ।